DARBHANGA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन बिहार के दरभंगा जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसने कानून की पोल खोलकर रख दी है। शहर के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के परिसर में शराब बरामद हुई है। मामला हैरान करने वाला इसलिए है क्योंकि शराब की बोतलें बॉयज हॉस्टल की मेस से बरामद की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान डीएमसीएच के एमडीएच बॉयज हॉस्टल से सटे मेस में विदेशी शराब की 27 बोतल बरामद की गई। कारवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को धर-दबोचा। दोनों लोग शराब के कारोबारी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान बहादुरपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले मेस संचालक सुरेश मंडल और उसके पुत्र विक्की मंडल के रूप में की गई है।
इस खबर को सुनकर लोग काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि अगर बिहार के डॉक्टर्स ही चोरी छिपे शराब पिएंगे तो अन्य लोगों का क्या होगा। इस खबर ने सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है।