डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी ने नीतीश के छुए पांव, सीएम नीतीश ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद

डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी ने नीतीश के छुए पांव, सीएम नीतीश ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद

PATNA : बिहार में जारी सियासी हलचल अब खत्म हो चुकी है. नीतीश कुमार ने एकबार फिर सीएम पद की शपथ ली है. वहीं, तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद राजभवन में एक दिलचस्प तस्वीर दिखने को मिली. तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार को पांव छूकर प्रणाम किया. 


तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आये. उन्होंने सीएम नीतीश को चरण छूकर प्रणाम किया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार गले मिलते हुए नजर आये. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दी. इसके बाद दोनों ने विक्ट्री साइन भी दिखाया. तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण लेने के बाद काफी खुश नजर आये. 


बता दें कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान राबड़ी देवी ने सबकों शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि बिहार और देश के लिए अच्छा है. सब मीडिया की देन है कि यह दिन देखने को मिला. मीडिया ने पूछा कि जो गलतियां हुई उसे सुधारेंगे तब राबड़ी देवी ने कहा कि सब माफ है.