PATNA: देश में बदलाव की जरूरत है ऐसा तभी संभव है जब मोदी सरकार से देश को छुटकारा मिलेगा। यह बातें भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल अभी देखने को मिल रहा है वह बेहद चिंताजनक है।
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने जिस तरह का माहौल देश में बनाया है। हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर झगड़े देश में झगड़े हो रहे है। देश में पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। देश बड़े आर्थिक संकट से जुझ रहा है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अब देश में बदलाव की जरूरत है। मोदी सरकार से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। ऐसा तब ही हो पाएगा जब देश को बचाने के लिए बड़ा गठबंधन बने।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के नेता विवेकानंद का नाम लेते हैं लेकिन उनकी सोच और दर्शन से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी के लोग केवल नफरत की राजनीति करते हैं। नफरत की भाषा पर गंभीरता से रोक लगानी चाहिए। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम मांग करते है कि नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल को तल्का गिरफ्तार किया जाए। नफरत फैलाने वाले ऐसे लोगों की जगह टीवी चैनलों पर नहीं है बल्कि ऐसे लोगों की जगह जेल में है। दीपांकर भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि बिहार और देश को यदि बचाना है तो बड़ा गठबंधन चाहिए। बिहार की जनता ने को बिहार विधानसभा चुनाव में ही परिवर्तन के संकेत भी दिये थे। आने वाले दिनों में यह संकेत और मजबूत होगा।