बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई की कोरोना से मौत, 12 दिनों में हुई दूसरे भाई की मौत

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई की कोरोना से मौत, 12 दिनों में हुई दूसरे भाई की मौत

DESK : बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई का कोरोना वायरस के चलते निधन को गया है. 2 सितंबर की रात 11 बजे दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.

 वह 90 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे. इसके साथ ही दिल की बीमारियों, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों का भी इलाज चल रहा था. 12 दिन के अंदर परिवार में ये दूसरी मौत है. 12 दिन में  दूसरी मौत ने घरवालों को पूरी तरह तोड़ दिया है.

बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की कोरोना से मौत हो गई थी.  दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हे 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  दोनों भाईयों का इलाज कर रहे मशहूर डाॅक्टर जलील पारकर कर रहे थे. 

दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. इससे पहले छोटे भाई असलम का भी निधन हो गया था. हम ईश्वर से हैं और उसी के पास हम लौटते हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.