BIHAR NEWS : दीघा से एम्स गोलंबर तक चलेंगी सिटी बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

BIHAR NEWS : दीघा से एम्स गोलंबर तक चलेंगी सिटी बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

PATNA : बिहार में परिवहन विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब  राजधानी पटना में दीघा से एम्स गोलंबर के बीच भी अप और डाउन दोनों रूटों (मार्ग) पर सिटी बसें चलेंगी। परिवहन विभाग ने इस 17 किलोमीटर लंबे रूट को बस परिचालन के लिए चिह्नित किया है। विभाग ने इन अंतर्क्षेत्रीय मार्गों को अधिसूचित करने की अनुशंसा की है। साथ ही इस रूट पर परिचालन के संबंध में आपत्ति-सुझाव भी मांगे गए हैं। इसके लिए 21 अक्टूबर शाम 4 बजे तक की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद इन मार्गों को अधिसूचित कर दिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से गरीब मरीजों को फायदा होगा।


जानकारी के मुताबिक इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के बाद पटना सिटी से एम्स सीधे बस से जुड़ जाएगा। इसके अलावा गांधी मैदान से भी एम्स तक जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके पहले परिवहन विभाग ने कंगनघाट से आर ब्लॉक तक अप और डाउन दोनों रूटों पर सिटी बसों के परिचालन का फैसला किया था। इस मार्ग पर तो इसी महीने के अंत तक सिटी बसें दौड़ने लगेंगी। ये सिटी बस कंगनघाट से जेपी गंगा पथ और अटल पथ होते हुए चलाई जाएंगी।


इसके अलावा दीघा से एम्स गोलंबर तक बस शुरू होने के बाद तीन बड़े अस्पतालों से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। एम्स, पीएमसीएच के अलावा एनएमसीएच तक मरीजों को लाने और ले जाने में आसानी होगी। समय भी कम लगेगा। अभी एम्स पहुंचने के लिए गरीब मरीजों को जाम से जूझना पड़ता है। इसके अलावा दीघा से आर ब्लॉक तक बस सेवा शुरू होने से मरीज रेलवे स्टेशन भी जल्दी पहुंच पाएंगे।


इधर, परिवहन विभाग जल्द ही इन रूटों पर बस के स्टॉपेज (ठहराव) की घोषणा करेगा। दीघा और एम्स में किस स्टॉपेज की शुरुआत होगी, अभी यह तय नहीं है। आपत्ति और सुझाव पर विचार करने के बाद इस संबंध में निर्णय जल्द लिया जाएगा।