दीघा में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बम बनाने के सामान के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Jul 2024 04:00:44 PM IST

दीघा में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बम बनाने के सामान के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी

- फ़ोटो

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां राजधानी में विस्फोटक मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीघा इलाके में छापेमारी करके आर्मी की वर्दी और विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस ने पोटेशियम नाइट्रेट के साथ-साथ कुछ और आपत्तिजनक सामान इस शख्स के पास से बरामद किया है। इस दौरान बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान पवन के रूप में हुई है। 


पुलिस पवन से लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन वो बार-बार बयान बदल रहा है। पवन का कहना है कि वह इन समानो को मिथिलेश को देने वाला था। पुलिस का कहना है कि मिथिलेश की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पवन की निशानदेही पर मिथिलेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिथिलेश की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि इनका उद्धेश्य क्या है?