DESK: इस वक्त की बड़ी खबर खेल जगत से आ रही है। आईपीएल 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया गया है। धोनी ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल में जीत दिलाई और अब टीम की कमान छोड़ दिया है।
धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स कप्तानी क्यों छोड़ी फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान है। धोना ऐसे इकलौते कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में आईपीएल के 10 फाइनल खेले गए। जिसमें से पांच में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली और पांच में टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंच सकी।
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स का नया कैप्टन बनाया गया है। गायकवाड़ ने 2020 में डेब्यू किया था और पहले सीजन में वे सिर्फ 6 मैच ही खेल सके थे। 2021 के सीजन में उन्हें पूरा मौका मिला था। गायकवाड़ में एक सतक और चार अर्धशतक की बदौलत 635 रन बनाए थे। 2022 में गायकवाड़ ने 368 रन ठोके थे जबकि पिछले आईपीएल में उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाकर टीम को चैम्पियन बनाया था।