ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

धीमी पड़ गयी ‘चिराग’ की लौ! लोजपा(रा) के अध्यक्ष ने ख़ाली पड़ी कुर्सियों से किया जन संवाद , देखिए वीडियो

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Sat, 29 Apr 2023 10:20:00 PM IST

धीमी पड़ गयी ‘चिराग’ की लौ! लोजपा(रा) के अध्यक्ष ने ख़ाली पड़ी कुर्सियों से किया जन संवाद , देखिए वीडियो

MUZAFFARPUR: क्या बिहार की सियासत के पासवान परिवार के चिराग़ की लौ धीमी पड़ने लगी है. मुज़फ़्फ़रपुर में आज बड़े बड़े दावों के साथ आयोजित चिराग़ पासवान के कार्यक्रम के हश्र को देखकर यही सवाल उठ रहा है. लोजपा (रामविलास) ने महीनों की तैयारी के बाद ये कार्यक्रम आयोजित किया था और हाल ये हुआ कि चिराग़ पासवान को ख़ाली पड़ी कुर्सियों के सामने भाषण देना पड़ा.


दरअसल मुज़फ़्फ़रपुर में लोजपा रामविलास ने शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. चिराग़ पासवान के करीबी माने जाने वाले नेता संजय सिंह को इस कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी दी गयी थी. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी लगातार वहीं कैंप कर रहे थे. माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले चिराग़ पासवान मुज़फ़्फ़रपुर में शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी को ये मैसेज देना चाहते हैं कि वैशाली लोकसभा सीट पर उनकी ही दावेदारी है. लेकिन कार्यक्रम बुरी तरह फ़्लॉप हो गया. 


चिराग़ पासवान के मुज़फ़्फ़रपुर के कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया है. मुज़फ़्फ़रपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित लोजपा रामविलास के कार्यक्रम में लगभग दो हज़ार कुर्सियाँ लगायी गयी थीं. इसमें दो तिहाई ख़ाली पड़ी थी. वह भी तब जब चिराग़ पासवान का भाषण चल रहा था. आलम ये था कि सभा स्थल पर आगे की चंद कुर्सियों को छोड़ कर बाक़ी सारी कुर्सी ख़ाली थी. 


लोजपा की करारी फ़ज़ीहत 

लोजपा रामविलास का फ़्लॉप कार्यक्रम मुज़फ़्फ़रपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. दरअसल कार्यक्रम के प्रभारी और चिराग़ पासवान के करीबी संजय सिंह लगातार ये दावे कर रहे थे कि लोजपा का जन संवाद नीतीश तेजस्वी ही नहीं बल्कि बीजेपी की रैलियों को पीछे छोड़ देगा. लोजपा रामविलास ने दावा किया था कि चिराग़ पासवान जब पटना से ही मुज़फ़्फ़रपुर के लिए निकलेंगे तो हज़ारों गाड़ियों का क़ाफ़िला साथ होगा. लेकिन कार्यक्रम में हज़ार लोग भी नहीं जुट पाये. 


फँस गये चिराग़ ?

सियासी गलियारे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या चिराग़ पासवान ये कार्यक्रम कर फँस गये हैं. दरअसल वे वैशाली लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. NDA में ये सीट लोजपा के हिस्से ही आती रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा की वीणा देवी ने वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. वे अब चिराग़ के चाचा पशुपति पारस के साथ हैं. चिराग़ चाह रहे हैं कि बीजेपी ये सीट अब उन्हें दे दे. लेकिन आज के फ़्लॉप शो के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है.