BEGUSARAI: बिहार में धर्म परिवर्तन जैसे एक ट्रेंड सा बन गया है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रलोभन देकर बिहार में धर्म परिवर्तन का जोर चल रहा है। चाहे ईसाई धर्म हो या हिन्दू। उन्होंने कहा है कि कोई भी जिला इससे वंचित नहीं है इसलिए मंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें। गिरिराज ने ये हमला बिहार के मंत्री आलोक मेहता पर बोला है।
दरअसल, बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने पिछले दिनों कहा था कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसी बयान पर अब बेगूसराय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा है कि धर्म परिवर्तन के लिए कानून होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुझे मुस्लिम आबादी से संकट नहीं है लेकिन कट्टरपंथी सोच मुसलमानों में है जो गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं और जो लव जिहाद के समर्थक हैं, जो भारत को इस्लामिक स्टेट बनना चाहते हैं उन से परहेज है और मैं उनका विरोध करता हूं।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं मंत्री से कहूंगा कि सत्ता आएगी जाएगी लेकिन भारत और बिहार जब तक बहुसंख्यक की आबादी है तभी तक लोकतंत्र भी मजबूत है नहीं तो कमजोर हो जाएगा। मंत्री पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें केवल वोट देखना है तो वे वोट देखें।
वहीं, AIMIM ने गिरिराज सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कह दिया है कि गिरिराज सिंह एक उचक्के नेता हैं। दरअसल, गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को जिन्ना का औलाद बता दिया था। उन्होंने कहा था कि असदुद्दीन जिन्ना के कार्बन कॉपी है। इसको लेकर अब अख्तरुल ईमान ने कहा है कि गिरिराज सिंह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और उन्हें अपनी मर्यादा का ख्याल नहीं है।