SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक के रोड नंबर 2 का है जहां बेलगाम अपराधियों ने 62 साल की एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी है.
मृतका की पहचान भारती सिन्हा के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार मृतका अपने घर में अकेली रहती थी. उसके घर के कमरे से ही उसकी डेड बॉडी बरामद की गई है. शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसपर किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है.
इधर मामले की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार और डुमरा थाना के डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.