झारखंड चुनाव: PM मोदी ने कहा- कांग्रेस ने जान-बूझकर राम मंदिर का मामला उलझाया था, BJP ने शांति से सुलझाया

झारखंड चुनाव: PM मोदी ने कहा- कांग्रेस ने जान-बूझकर राम मंदिर का मामला उलझाया था, BJP ने शांति से सुलझाया

DHANBAD:  चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने धनबाद में कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर जो विवाद सदियों से चल रहा था. इस मामले को कांग्रेस ने जान बूझकर उलझाया था. लेकिन हमने कहा था, हमारे संकल्प पत्र में लिखा था कि राम जन्मभूमि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे. हमने अपना वादा निभाया और इसको शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया. 

6 माह में संकल्प को किया पूरा

मोदी ने कहा कि सब कुछ देश की एकता, भाईचारा, सद्भाव को मजबूत बनाने के रास्ते पर किया गया. देश ने दिखा दिया कि देश की एकता क्या है, देश में भाईचारा क्या है, देश में सभी धर्म के लोग कैसे मिलजुल कर रहते हैं. पूरी दुनिया को हिंदुस्तान ने एकता का संदेश दे दिया है. भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं. हमने कहा था कि छोटे किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और छोटे व्यापारियों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की व्यवस्था करेंगे. ये संकल्प भी हमने आते ही पूरा कर दिया. हम सुख वैभव के पीछे नहीं दौड़ते हैं, न ही हम चैन की नींद सोते हैं. हर पल देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए हम हमेशा अपने आप को मिटाते रहते हैं. भाजपा ने आपसे ये कहा था कि देश में एक ही संविधान लागू करेंगे, जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय कानून लागू करेंगे. आज जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और भारत का संविधान पूरी तरह से वहां लागू है. 

झारखंड का विरोध करने वालों पर साधा निशाना

मोदी ने कहा कि जब झारखंड बन रहा था तो कई नेताओं ने विरोध किया था और कहा था कि मेरे लाश पर गुजरना होगा. लेकिन यही नेता अब झारखंड में वोट मांग रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों से मैंने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया है, वहां का माहौल जाना है, लोगों से बात की है. मैं राजनीति के अनुभव के आधार पर कहता हूं कि एक बार बिल्कुल स्पष्ट है कि पूरे झारखंड में कमल के फूल को लेकर भाजपा की डबल इंजन सरकार को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है. पूरे देश में भाजपा के प्रति इतना विश्वास क्यों है? आज पूरा हिंदुस्तान भाजपा पर क्यों विश्वास करता है? ये भरोसा इसलिए है क्योंकि भाजपा ही है जो संकल्प लने के बाद उसे सिद्ध भी करती है.