ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

धान से लदे ओवरलोडेड ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई 2 की मौत, कई घायल

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 10 Apr 2023 01:43:15 PM IST

धान से लदे ओवरलोडेड ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई 2 की मौत, कई घायल

- फ़ोटो

KAIMUR: कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मोहनियां के सबसे व्यस्तम इलाका माने जाने वाले चांदनी चौक में एक अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। धान से लदे ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।


चांदनी चौक पर डड़वा की ओर से आ रही धान से लदे ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ते चली गई। जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 3 लोगों की अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंची। 


जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां भिजवाया। वही घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चांदनी चौक पर दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहती है। नो एंट्री के लिए फोर्स की तैनाती की गई है इसके बावजूद धान लदा ओवरलोड ट्रक चांदनी चौक में कैसे आया यह जांच का विषय है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।


मोहनिया के ग्रामीण तुलसी गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ रोड की तरफ से ट्रक मोहनिया चांदनी चौक पर आ रहा था। जैसे ही वह ओवर ब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ गया उसका स्पीड कम नहीं हुआ और रास्ते में जो भी आया उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। बाइक, ऑटो, रिक्शा, और पैदल चल रहे लोगों को रौंदते हुए ट्रक भभुआ रोड की ओर बढ़ गया।


इसकी चपेट में आने से चांदनी चौक के नीचे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है वहीं मुंडेश्वरी गेट पार करने के बाद भभुआ रोड में दूसरे व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक घायल लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वही दो को हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।


वही मोहनियां थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोहनियां शहर के चांदनी चौक के पास जब हम पहुंचे तो लोगों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार से जिसका ब्रेक फेल हो जाने के कारण बाइक, ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे जाकर रुक गई है। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।