PATNA: डीजीपी के बयान थाना के संरक्षण के बिना कोई भी एक बोतल शराब नहीं बेच सकता है. इस पर बिहार पुलिस एसोसिएशन भड़क गया है. अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी बिहार में शराब की ब्रिकी में शामिल हैं. दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन पूरे बिहार पुलिस पर सवाल उठाया जाना सही नहीं हैं. वह भी सार्वजनिक स्थान पर.
बिना पुलिस संरक्षण में कोई भी शराब नहीं बेच सकता
औरंगाबाद 17 फरवरी को बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने माना था कि थाना के संरक्षण के बिना कोई भी एक बोतल शराब नहीं बेच सकता है. इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि जिस दिन थानेदार, चौकीदार और समाज के हर वर्ग के लोग जाग जाएंगे उसी दिन राज्य में शराब की तस्करी रुक जाएगी और सूबे में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो सकेगी.
डीजीपी ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा था कि जो भी शराब से संबंधित मामले में संलिप्त होंगे वे सीधे जेल भेजे जाएंगे, चाहे वो पुलिस वाला हो या आम आदमी. इसके साथ ही डीजीपी ने सभी सदस्यों को उनके कर्तव्य बताते हुए कहा कि आपके जिम्मे दो काम है. गांव-समाज को नशामुक्त बनाना और दूसरा गांव में ही छोटे-मोटे विवादों को सुलझाना. इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि समाज से मजहब, संप्रदाय, जात और पात का भेदभाव समाप्त होना चाहिए. नौजवान समाज में शांति और सद्भाव कायम करने में अपना योगदान दें.