ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- 48 घंंटे के अंदर सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 05 Sep 2019 02:21:22 PM IST

ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- 48 घंंटे के अंदर सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार

- फ़ोटो

GOPALGANJ: ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या किए जाने के मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए गोपालगंज पहुंचे.  परिजनों से मुलाकात करने के बाद डीजीपी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर फरार सभी अभियुक्त जेल की सलाखों में होंगे. डीजीपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषी को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा. फरार अभियंताओं में जल संसाधन विभाग के जितेंद्र सिंह,  मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, मुख्य अभियंता की पत्नी कामिनी सिंह,  कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार के अलावा चार अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों ने कहा कि घटना के 1 सप्ताह बाद भी पुलिस एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. डीजीपी के साथ गोपालगंज के एसपी राशिद जमा, सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थें. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट