रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
18-Jun-2024 09:31 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: यादव और मुसलमान पर बयान देने वाले सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर पर भड़के पूर्व सांसद व राजद नेता अर्जुन राय ने कहा है कि अपराधियों की भाषा का प्रयोग देवेशचंद्र ठाकुर ने किया है ऐसे व्यक्ति का असली ठिकाना जेल में है। इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए साथ ही इनकी सदस्यता भी खत्म कर देनी चाहिए।
राजद नेता ने कहा कि सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देवेशचंद्र ठाकुर अपराधी की भाषा बोल रहे हैं। वो सीतामढ़ी को तालिबान बनाना चाहते है। वो मनु के संतान वो फिर से मनु स्मृति लाना चाहते हैं। जबकि हमलोगों के रहते यह संभव नहीं है। देवेशचंद्र ठाकुर पहले भी क्षेत्र के लिए काम नहीं किया और अब 75 साल की उम्र में क्या खाक काम करेंगे। जनता के लिए काम करने की जगह वो खास समाज को गाली दे रहे हैं। अर्जुन राय ने कहा कि हम चुनाव हार गये है इसके बावजूद कहां किसी पर भड़ास निकालते हैं। हम यहां की जनता के लिए चौबीस घंटे खड़े रहते हैं। यहां की जनता को भी यह बात मालूम है।
सीतामढ़ी के लोग यहां के सांसद के बयान से काफी गुस्से में हैं। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग करते है कि अपराधी की भाषा बोलने वाले सांसद को बर्खास्त करें और पार्टी से निष्कासित करते हुए जेल भेजे। यह जनता के सम्मान का विषय है। अब यह मामला कोर्ट में भी जाएगा। देवेशचंद्र ने आसमान पर पत्थर फेंकने की कोशिश की है। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। सीतामढ़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद व राजद नेता अर्जुन राय ने यह बातें कही।
कहा कि ऐसे लोगों के एक पल के लिए भी जनप्रतिनिधि रहने का हक नहीं है। अर्जुन राय ने एक नंबर जारी करते हुए आरोप लगाया की तिहाड़ जेल में बंद विकास कालिया से देवेश ठाकुर का संबंध है और उन्हें इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होती है। बता दें कि देवेशचंद्र ठाकुर सीतामढ़ी के सांसद बनने से पहले बिहार विधान परिषद के सभापति थे। इसे लेकर भी अर्जुन राय ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने करीबी को नौकरी लगवाई है।
सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि यादव और मुसलमान का व्यक्तिगत काम वो नहीं करेंगे। यदि कोई सार्वजनिक काम होगा और कहा जायेगा तो करेंगे। यादव और मुसलमान लोकसभा चुनाव में उनको चार आना भी वोट नहीं दिया है। वही मुसलमान और यादव का व्यक्तिगत काम नहीं करने वाले बयान का समर्थन देते हुए बेगूसराय सांसद ने पूछा कि आखिर समाज में नफरत का जहर कौन घोल रहा है?
यह 2014 से हम देख रहे हैं। मस्जिद और मदरसे ही मेरे समझ से समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है। यह हम सभी को समझने की जरूरत है। समाज में लड़ने वाले यही लोग हैं इससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत का लाभ लेने वालों में कुछ लोगों ने कसम खा लिया है कि लाभ तो लेंगे लेकिन वोट नरेंद्र मोदी को नहीं देंगे।