1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Nov 2019 04:35:31 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI : महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले अपना इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दे दिया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन पहुंचकर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है लेकिन सरकार गठन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
शिवसेना और बीजेपी अपने जिद पर अड़ी हैं लेकिन एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि एनडीए गठबंधन को महाराष्ट्र में सरकार गठन करना चाहिए। शिवसेना ने अपने विधायक दल में टूट की आशंका को देखते हुए विधायकों को रंग शारदा होटल में ठहरा दिया है।