लॉकडाउन 4 के बाद क्या होगा? अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

लॉकडाउन 4 के बाद क्या होगा? अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

DELHI : कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में सबके सामने बस एक ही सवाल है कि आखिर 31 मई के बाद क्या होगा? लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद आगे सरकार किस तरह का फैसला लेगी? क्या देश में वाकई लॉकडाउन 5 लागू किया जाएगा या सरकार किसी अलग रणनीति के तहत आगे बढ़ेगी? 


लॉकडाउन 4 के बाद देश में किस तरह की स्थिति होगी सरकार कैसे कोरोना वायरस का मुकाबला करेगी इस पर मंथन के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस बात पर राय भी मांगी है कि आखिर देश में 31 मई के बाद किस तरह हालात को नियंत्रित रखा जाए। हालांकि अब तक नहीं हो सका है कि देश में लॉकडाउन 5 लागू किया जाएगा लेकिन 31 मई की डेडलाइन खत्म होने में बहुत कम वक्त बचा है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मन की बात करने वाले हैं। संभव है कि प्रधानमंत्री मन की बात के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी की चुनौती को लेकर कुछ नए फैक्ट सामने रखें। देशवासियों से मौजूदा संकट से निपटने के लिए कुछ अपील भी करेंगे लेकिन लॉकडाउन 5 को लेकर अभी भी सरकार किसी फैसले की तरफ नहीं बढ़ पाई है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जो बातचीत की है उससे मिला फीडबैक लॉकडाउन 5 को लेकर स्थिति स्पष्ट करेगा लेकिन फिलहाल सबको इंतजार इस बात का है कि सरकार आगे किस तरह का फैसला लेती है।