विपक्षी एकता सिर्फ छलावा, सुशील मोदी बोले- देश को देवगौड़ा जैसी कमजोर सरकार देना चाह रहे नीतीश

विपक्षी एकता सिर्फ छलावा, सुशील मोदी बोले- देश को देवगौड़ा जैसी कमजोर सरकार देना चाह रहे नीतीश

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर जोरदार हमला बोला है।सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्षी एकता सत्ता के प्यासे छोटे बड़े दलों की मृग मारीचिका के अवाले और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश को देवगौड़ा जैसी कमजोर सरकार देना चाहते हैं लेकिन वे अपनी इस कोशिश में कभी भी कामयाब नहीं हो सकेंगे।


सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार लाख कोशिश कर लें लेकिन विपक्षी कल कभी एक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की बदौलत 1977 में एक बार विपक्षी दल एकजुट हुए थे, इसके अलावा विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सका। केरल में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाली कांग्रेस और भाकपा कभी भी एक साथ नहीं आ सकते हैं। पंजाब,दिल्ली, हरियाणा में कांग्रेस और केजरीवाल साथ नहीं आ सकते हैं। ममता बनर्जी हों या केसीआर कोई किसी को नेता नहीं मानता है।


उन्होंने कहा कि कमजोर कांग्रेस न विपक्षी एकता की धुरी बन सकती है और ना ही राहुल गांधी का नेतृत्व सर्वमान्य हो सकता है। ऐसे में विपक्षी एकता सत्ता की लालसा रखने वाले छोटे-बड़े दलों की मृग मरीचिका के सिवाए कुछ और नहीं है। नीतीश कुमार देश को देवगौड़ा और चंद्रशेखर जैसी कमजोर सरकार देना चाह रहे हैं, जिसमें वे कभी सफल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही देश को एक मजबूत सरकार दे सकती है।