देश का पहला बिनाले आज से.. सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

देश का पहला बिनाले आज से.. सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

PATNA : 7 दिनों तक चलने वाले देश के पहले म्यूजियम बिनाले कि आज शुरुआत होगी. इसका आयोजन बिहार म्यूजियम पटना में किया जा रहा है. म्यूजियम बिनाले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इससे म्यूजियम बिनाले में दुनिया भर के कई बड़े म्यूजियम वर्चुअल मीडियम से जुड़ेंगे म्यूजियम की खूबियां और विशेषताएं एक साथ देखने और समझने को मिलेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे बिहार म्यूजियम बिनाले 2021 का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा भी मौजूद रहेंगे। कई देशों के विशेषज्ञ इसमें हिस्सा ले रहे हैं। बिनाले में शामिल होने वाले की चर्चा करें तो भारतीय संग्रहालय असम राज्य संग्रहालय गुवाहाटी, बिहार संग्रहालय पटना, सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर, छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय मुंबई, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, कान्हा म्यूजियम ऑफ लाइट एंड आर्ट मध्य प्रदेश के अलावा कई अन्य म्यूजियम इस नाले में शामिल हो रहे हैं।

 मुख्यमंत्री के सलाहकार और बिहार संग्रहालय के नोडल अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के मुताबिक बिनाले के दौरान मास्टरक्लास और सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें देश के साथ-साथ जर्मनी फ्रांस इटली स्पेन सिंगापुर दक्षिण अफ्रीका ब्रिटेन समेत कई देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे सेमिनार का उद्देश्य लोगों को पूरा विशेष एवं कलाकृतियों की संस्कृति की पहचान करवाना है. इसमें कोरोनावायरस का रचनात्मक और कलात्मक संसार पर कितना असर कैसे पड़ा इस पर भी चर्चा होगी 22 से 28 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है.