PATNA: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों के लिए बिहार सरकार ने राहत देने वाली है. आने वाले लोगों को सरकार ने उनके जिला मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का सभी डीएम को निर्देश दिया है. आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया है.
आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इसको लेकर सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूर और अन्य लोगों को बिहार के सीमावर्ती जिलों से बस या ट्रक से उनके गांव से संबंधित जिला मुख्यालय तक पहुंचा दिया जाए. इस दौरान सभी का मेडिकल जांच भी कराया जाए. यह ध्यान रखा जाए जहां पर उनको उतारा जाएगा वह स्थान खुला मैदान हो.
14 दिन रखा जाए क्वॉरेंटाइन
यह भी कहा गया है कि संबंधित डीएम पहले से ही गाड़ी की व्यवस्था कर लें. उनको गांव के स्कूल या दूसरे स्थानों पर क्वॉरेंटाइन 14 दिनों के लिए किया जाए. इनकी खाने की व्यवस्था राहत आपदा केंद्र की तरह ही की जाएगी. इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग बना रहा चाहिए.