डिप्टी मेयर के पिता से 50 लाख की रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी दुकान उड़ाने की धमकी

डिप्टी मेयर के पिता से 50 लाख की रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी दुकान उड़ाने की धमकी

BHAGALPUR :  बिहार में करना संकट के बीच आपराधिक मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने डिप्टी मेयर के पिता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भागलपुर जिले के आदमपुर थाना इलाके की है. जहां भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा से मोबाइल पर मैसेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.


इस बाबत थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित के मुताबिक उनके पिता के मोबाइल पर मैसेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी की  मांग की गई है. अपराधियों ने डिमांड पूरी नहीं होने पर दुकान को उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.