PATNA: राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पटना में हर रोज डेंगू के नये मरीज मिल रहे हैं. शहर के लगभग हर मोहल्ले में लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं.
पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या 603 तक पहुंच गई है. गुरुवार को PMCH में डेंगू के 58 नये मरीज सामने आये हैं. ये सभी मरीज पटना के है. अस्पताल का डेंगू वार्ड पहले से ही भरा पड़ा है. PMCH के डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है. इससे पहले डेंगू वार्ड में 30 बेड थे. हर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लिहाजा डेंगू के मरीजों को दूसरे वार्ड में भी शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं PMCH में डेंगू के मरीजों के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है.
डेंगू से बचने के उपाय
- अपने आसपास गंदा पानी जमा ना होने दें.
- मच्छरों से बचकर रहें
- सोते समय मॉस्क्यूटो नेट यानी मच्छरदानी जरूर लगाएं
- फूल स्लीव के कपड़े पहनें
- बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं