दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी RJD, तेजस्वी बोले- कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले भी लड़ेंगें

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी RJD, तेजस्वी बोले- कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले भी लड़ेंगें

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने बड़ा फैसला किया है. आरजेडी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार देगी नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में मजबूती के साथ उतरने का मन बना चुकी है. इसके लिए पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और कमरे आलम को जिम्मेदारी दी गई है कि हम दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अगर सहमति नहीं बनी तब भी आरजेडी चुनाव लड़ेगी. 


कांग्रेस से कोशिश जारी

तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. अगर होता है तो अच्छी बात है. राजद पहले भी दिल्ली में एक-दो सीट जीतती रही है. कांग्रेस के साथ केंद्र और बिहार में भी गठबंधन है. दिल्ली में भी होता है तो बेहतर हैं. सम्मान मिलेगा तो बात होगी. सीटों के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में काफी बिहार के लोग रहते हैं. जिस जगहों पर राजद की जीत की संभावना होगी वहां पर दावा किया जाएगा. सीटों की संख्या पर कहा कि यह कांग्रेस से फाइनल बात करने के बाद ही साफ होगा. मनोज झा बात कर रहे हैं.

भाजपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. कोई भी बोलता है बोलने दीजिए.  यूपी के सीएम योगी के सीएए और एनआरसी पर गया में सभा को संबोधित करने पर तेजस्वी ने कहा कि ये लोग जहर बोने का काम कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जागरूक है. इनकी दाल नहीं गलेगी. बेहतर होता कि योगी जी यूपी को पहलेे संभाले. वहां पर बहुत खराब स्थिति है यह किसी से छिपी नहीं हैं.

पार्टी के मजबूती के लिए कोई भी दे सकता सलाह

रघुवंश प्रसाद सिंह के लेटर लिखने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वह पार्टी के सीनियर नेता है. अगर पार्टी के मजबूती के लिए अध्यक्ष जी को लेटर लिखते हैं और कुछ कहते हैं तो यह गलत बात नहीं है. पार्टी के बाकी लोग भी मजबूती को लेकर अपना सुझाव दें सकते हैं. इसका स्वागत है.