1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Feb 2023 07:54:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: ट्रेन से बैठकर दिल्ली से बिहार जा रही युवती के साथ देवरिया में गैंगरेप की बड़ी वारदात सामने आई है. यह मामलाउत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना रेलवे स्टेशन के पास हैवानियत भरा गैंगरेप का मामल सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के साथ दरिंदगी इस कदर की गई कि वह खून से लथपथ रेलवे स्टेशन पर पड़ी मिली.
ट्रेन से बैठकर दिल्ली से बिहार जा रही 21 वर्षीय युवती के साथ उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास सामूहिक बलात्कार की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि देर रात भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर ढाबा चलाने वाले एक युवक और उसके साथी ने इस युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया. युवती के साथ दरिंदगी इस कदर की गई कि वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में रेलवे स्टेशन पर पड़ी मिली.
जीआरपी और आरपीएफ को रेलवे स्टेशन के पास इतनी बड़ी घटना की सूचना राहगीरों से मिली. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती किया गया है. मामले की अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.