दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, लॉकडाउन के बीच घरों में बंद लोग डरे

दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, लॉकडाउन के बीच घरों में बंद लोग डरे

DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से आ रही है, जहां भूकंप के झटके आए हैं. लोगों ने भूकंप के हल्के झटके दिल्ली और एनसीआर के पूरे इलाके में महसूस किए हैं. नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है. फिलहाल इस भूकंप से किसी प्रकार की कोई हानि की सूचना नहीं है. पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. 


लॉक डाउन के बीच भूकंप के हल्के झटके आने के बाद लोग घरों में ही बंद हैं. हालांकि हल्का झटका महसूस होने के बाद लोग घर से बाहर आना चाहते हैं, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा परिस्थितियों में वह फैसला नहीं ले पा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में जो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. हालांकि इसके केंद्र को लेकर अब तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. 


भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. हालांकि लोगों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. लेकिन इस बीच कोरोना की महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के लिए कहा जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर मैदान में भी जाने की सोच रहे हैं, तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है.