तब्लीगी जमातियों ने मेडिकल स्टाफ पर थूका और फेंकी पेशाब से भरी बोतल, कराया गया FIR

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 12:11:37 PM IST

तब्लीगी जमातियों ने मेडिकल स्टाफ पर थूका और फेंकी पेशाब से भरी बोतल, कराया गया FIR

- फ़ोटो

DELHI: यूपी के बाद में दिल्ली में भी तब्लीगी जमातियों का उत्पात जारी है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ये जमाती तांडव मचा रहे हैं. द्वारका स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेंटर में जहां पर जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी. यही नहीं बक्करवाला सेंटर में एक जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूक दिया. दोनों शिकायतों के बाद आरोपी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.


हरकते बढ़ती जा रही जमातियों की

बताया जा रहा है कि दोनों सेंटरों पर जमातियों का उत्पात जारी है. जब मेडिकल स्टाफ ड्यूटी कर रहे थे इस दौरान जमातियों ने दोनों जगहों पर इस तरह की हरकत की है. इसको लेकर द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर-16 में 198 और बक्करवाला में 120 जमाती क्वॉरेंटाइन किया गया है.

93 कोरोना पॉजिटिव निकले जमाती

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 93 नए मरीज मिले हैं. हैरत की बात यह है कि सभी जमाती ही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. दिल्ली में आंकड़ा बढ़कर अब 669 पहुंच गया. इसमें 426 निजामुद्दीन जमात से जुड़े जमातियों का शामिल हैं. फिर भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं.