1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Aug 2022 08:30:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजद सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात की। लालू यादव से मिलने के बाद ललन सिंह ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है। बिहार में 40 सीट पर बीजेपी को हराने का लक्ष्य रखा गया है।
ललन सिंह ने यह भी कहा कि 2024 में तीन राज्यों से बीजेपी की 40 सीटें घटाने का लक्ष्य रखा गया है। वही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। दिल्ली जाने से पूर्व तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि वे पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि कल रक्षा बंधन है और रक्षा बंधन पर बहन से राखी बंधवाने जा रहा हूं। तेजस्वी ने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव से मंत्रिमडल विस्तार पर बातचीत करने जा रहा हूं। दिल्ली में तेजस्वी विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और मुझे डिप्टी सीएम बनने की बधाई विपक्षी नेताओं ने दी है अब उनसे दिल्ली में जाकर मुलाकात करेंगे।