दिल्ली में फिर आया भूकंप, झटके से सहमे लोग

दिल्ली में फिर आया भूकंप, झटके से सहमे लोग

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. एक बार फिर यहां पर भूकंप के झटके आए है. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 2.2 की तीव्रता थी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का प्रीतमपुरा इलाका भूकंप का केंद्र था. 

इसको भी पढ़ें: बिहार में मिले कोरोना के 6 और नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1005

इससे पहले 10 मई को भी दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी. भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था.


13 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी.   12 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आय़ा था. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए थे. झटके 5 सेकंड तक महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. थी.