दिल्ली में अब इस दिन होगी I.N.D.I.A की बैठक, कांग्रेस ने किया एलान

दिल्ली में अब इस दिन होगी I.N.D.I.A की बैठक, कांग्रेस ने किया एलान

DELHI: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में होने वाली चौथी बैठक की तारीखों का आधिकारिक एलान कर दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली में इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को आयोजित होगी। पहले 17 दिसंबर को बैठक की बात कही जा रही थी लेकिन कांग्रेस की तरफ से बैठक को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।


दरअसल, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ा और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की थी। तीन राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन का याद आई और उसने आनन-फानन में दिल्ली में 6 दिसंबर को इंडी गठबंधन की बैठक बुला ली थी। कांग्रेस द्वारा आनन फानन में बुलाई गई इस बैठक में जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने शामिल होने से किनारा कर लिया था।


कांग्रेस को इस बात का अंदाजा अच्छी तरह से लग गया था कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के दलों में नाराजगी है। एक के बाद एक कई नेताओं के बैठक से किनारा करने और नीतीश कुमार की नारागजी सामने आने के बाद फजीहत से बचने के लिए कांग्रेस ने जितनी तेजी से बैठक बुलाई थी उससे दोगुनी तेजी से बैठक को स्थगित कर दिया। बैठक रद्द होने के बाद इसको लेकर शुरू हुई सियासत पर विराम लगाने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बैठक की नई तारीख का एलान कर दिया।


बीते पांच दिसंबर को पार्टी विधायक के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे लालू ने कहा था कि 17 दिसंबर को इंडिया की बैठक दिल्ली में होगी, हालांकि कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था। लालू के एलान के बावजूद बैठक की तारीख को लेकर संशय की स्थिति थी, हालांकि अब कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि 19 दिसंबर को दिल्ली में तीन बजे से इंडिया की बैठक आयोजित की जाएगी।