दिल्ली एम्स में तैनात ASI निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Apr 2020 09:13:53 AM IST

दिल्ली एम्स में तैनात ASI निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

- फ़ोटो

DELHI: जिस एएसआई की ड्यूटी एम्स में लगी थी वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. 22 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेटाइन कर दिया गया है. 

जो एएसआई कोरोना पॉजिटिव निकला है वह दिल्ली के सफदरगंज थाना में तैनात है. एएसआई के परिजन और संपर्क में आने वाले सभी जवानों क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके पहले भी तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है.

 दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1154 हो गई है. अब तक कोरोना से 28 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से घर चले गए है. 24 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. बता दें कि दिल्ली से आधा कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ तब्लीगी जमात में शामिल लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों के कारण बढ़ा है.  देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9211 हो गई है. इस बीमार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण का मामला सामने आ रहा है.