DELHI: बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की परेशानी कम नहीं हो रही है. दीपिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है. आरोप लगाया गया है कि छपाक में लक्ष्मी के वकील को कोर्ट ने श्रेय देने का आदेश दिया था, लेकिन फिल्म में उनको कोर्ट के आदेश के बाद भी श्रेय नहीं दिया गया.
लक्ष्मी अग्रवाल का अपर्णा ने लड़ा था केस
वकील अपर्णा ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा था. लक्ष्मी की कहानी पर फिल्म छपाक बनी थी. फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का किरदार निभाया था
जेएनयू के कारण विवादों में रही दीपिका, हुआ नुकसान
फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही दीपिका जेएनयू चली गई थी. वह प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन की थी. इस दौरान वह कुछ भी नहीं बोली थी. जिसके बाद भी दीपिका का विरोध होने लगा. जब फिल्म रिलीज हुई तो कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया. जिसका दीपिका को काफी नुकसान हुआ. यह फिल्म पिट गई. जब इस फिल्म पर राजनीति होने लगी तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कांग्रेस शासित राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया. लेकिन विरोध के आगे इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. बताया जाता है कि मात्र 30 करोड़ रुपए ही छपाक की कमाई हुई. फिल्म में दीपिका ने खुद का 12 करोड़ रुपए लगाय था.