DESK : लॉकडाउन की वजह से लोग सारा समय अपने घर में ही गुजार रहे हैं. क्या आम क्या खास सब लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. कई लोग इस टाइम का उपयोग नई चीजें सिखने में कर रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह का भी नाम आता है.
दोनों लॉकडाउन के टाइम को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. दोनों अलग-अलग डिशेज की रेसिपीज शेयर करते रहते हैं. इस बीच दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बीमारी हाइपरसोमनिया के बारे में पोस्ट किया है.
दीपिका ने पोस्ट में खुद को और अपने पति रणवीर सिंह को टैग किया है. पोस्ट में दीपिका ने इस बीमारी के बारे में पूरी डिटेल शेयर की है.
दीपिका ने जो शेयर किया है उसमें लिखा है कि 'हाइपरसोमनिया ऐसी कंडीशन है जिसमें इंसान 12-15 घंटे की नींद लेने के बाद भी थकान महसूस करता है.' इसी के साथ दीपिका ने नीचे लिखा- 'यह तो जाना-पहचाना सा है'. दीपिका के इस इंस्टा स्टोरी पर रणवीर सिंह ने फनी रिएक्शन दिया है. रणवीर सिंह ने अपनी एक GIF इस स्टोरी पर शेयर की जो दीपिका का मजाक उड़ा रहा है.