PATNA: यह खबर बिहार के किसानों के लिए है। बिहार के किसानों के लिए यह खुशी की खबर है। किसानों की समस्या पर सरकार की नजरें गयी है। सूखे की स्थिति को देखते हुए सरकार ने डीजल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। पटवन के लिए प्रति लीटर 60 रुपये देने का फैसला सरकार ने लिया है।
डीजल पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को कल यानी शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के बाद इसका लाभ किसानों को मिलेगा। प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 600 रुपये तक सब्सिडी सरकार देगी। इस बात की जानकारी कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी जानकारी दी कि अधिकतम 8 एकड़ की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ दिया जाएगा। दूसरे की जमीन पर खेती करने वालों को भी डीजल अनुदान का लाभ मिलेगा। 29 जुलाई से 30 अक्टूबर तक ही इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा।