1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Aug 2020 10:27:22 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए अपराधियों ने एक बार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा बना ली थी. लेकिन इस बार पुलिसिया कार्रवाई ने उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त कर लिया है.
दरअसल हरियाणा से विदेशी शराब की बड़ी खेप को खपाने के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. उसी दरमियान बल्थरी चेकपोस्ट के पास कुचायकोट पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक को जांच के लिए रोका तो ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसके भागने का प्लान फेल हो गया और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. बाद में जब ट्रक की तालाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्र में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया.
आगे की पूछताछ में पुलिस ड्राईवर में पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.