SIWAN : बड़ी खबर सिवान से आ रही है जहां पिछले साल हुए एक दवा व्यवसायी की अपहरण कर 2 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में सिवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सिवान SP द्वारा गठित टीम द्वारा मामले में संलिप्त सभी अपराधियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है,जिनके पास से अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किये गए एक बोलोरो भी बरामद हुई है।
बताते चलें कि पिछले साल जुलाई महीने में सीवान शहर के एम एम कॉलोनी के रहने वाले दवा व्यवसायी मो. साजिद उर्फ खुर्रम को अपराधियों ने अपहरण कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी,जिसके बाद खुर्रम की पत्नी सगुफ्ता ने टाउन थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। वही मामले के तूल पकड़ने के बाद अपराधियों ने खुर्रम को छोड़ दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में मुफ्फसिल थाना के मरदा पुर के रहने वाले इश मोहम्मद,दरौंदा थाना के भीखाबांध के रहने वाले असगर अली,महराजगंज थाना के कापियां निजामत का रहने वाला मोहम्मद एजाज,सराय थाना क्षेत्र के चांप के रहने वाले मोहम्मद मुन्ना,महराजगंज के सूरज कुमार, और हुसैनगंज के तेतरिया के रहने वाले अजमेर खां शामिल है।एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ सिवान सहित आसपास के जिले के थाने में हत्या,चोरी,डकैती, अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं अपहरण के लिए उपयोग किये गए एक बोलोरो को भी बरामद किया गया है।