SITAMARHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। सीतामढ़ी में दवा व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड पर आगजनी कर प्रदर्शन किया है।
आक्रोशित लोगों ने रून्नीसैदपुर चौक को जाम कर दिया है। वहीं बाजार को व्यवसायियों ने बंद कराया है। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड को जाम कर लोगों ने आगजनी की है। लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया है।
बता दें कि कल देर शाम हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने रुन्नीसैदपुर में एक दवा दुकानदार की गोलीमार हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य व्यवसायी गोली लगने से घायल है। मृतक व्यवसाई का नाम अनिल है, जिनकी दवा दुकान रुनीसैदपुर हॉस्पिटल रोड में है।