दारोगा PT परीक्षा पास सिपाहियों की SP ऑफिस में लगेगी क्लास, ड्यूटी बजाते हुए करेंगे MAINS की तैयारी

दारोगा PT परीक्षा पास सिपाहियों की SP ऑफिस में लगेगी क्लास, ड्यूटी बजाते हुए करेंगे MAINS की तैयारी

ARRAH : भोजपुर एसपी सुशील कुमार की पहल पर दारोगा बहाली की पीटी परीक्षा में पास सिपाहियों की क्लास एसपी ऑफिस में लगेगी। मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें फ्री में कोचिंग कराया जाएगा। एसपी ऑफिस ने लगने वाली क्लास में जाने-माने प्रोफेसर और टीचर सिपाहियों को पढ़ाएंगे।


एक मार्च से एसपी ऑफिस में क्लास चलेगी। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सेवा आयोग के तहत दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में जिले में तैनात 50 सिपाही चुने गये हैं। इनमें आधी महिला सिपाही भी हैं। ड्यूटी में रहते हुए सिपाहियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए मुख्य परीक्षा की तैयारी कराने का फैसला लिया गया है।


सुशील कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर असर नहीं पड़े। इसके लिए शाम को क्लास चलाने की व्यवस्था की गयी है। एक मार्च से रोजाना शाम को क्लास लगेगी ताकि सिपाही ड्यूटी के साथ पढ़ाई भी कर सकें। बताया कि इसके लिए देहाती इलाके के थानों में तैनात सिपाहियों को आरा बुलाया जा रहा है ताकि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो सके और उन्हें मुख्य परीक्षा में सफलता मिल सके।