1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jul 2020 07:34:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में तैनात एक महिला अधिकारी ने कंकड़बाग थाना के दारोगा पर यौनशोषण का आरोप लगाया है.अधिकारी ने महिला थाने में रेप, धोखा और अनूसूचित जाति का प्रयोग कर शादी से मुकरने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पीड़ित का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कराए हुए 10 दिन हो गए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और न ही दारोगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला है. जबकि पीड़िता ने कई दस्तावेज दिए हैं.
महिला का कहना है कि वे दोनों एक दूसरे को 16 सालों से जानते हैं. स्कूल में पढ़ने के दौरान से ही दोनों साथ हैं. बाद में दोनों की नौकरी लग गई. इसके बाद दारोगा ने शादी का वादा किया, पर ऐन वक्त पर उसने शादी से इंकार कर दिया और कहा कि वह अनुसूचित जाति की लड़की से शादी नहीं कर सकता. पीड़िता का कहना है कि उसके बारे में दारोगा के सभी रिश्तेदार जानते थे. नौकरी के बाद भी उसे शादी का झांसा देता रहा.