रक्षक बना भक्षक: दारोगा ने 8 दिन तक महिला को बंधक बनाकर किया रेप, दो लाख रुपये लेकर छोड़ा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 May 2023 03:50:10 PM IST

रक्षक बना भक्षक: दारोगा ने 8 दिन तक महिला को बंधक बनाकर किया रेप, दो लाख रुपये लेकर छोड़ा

- फ़ोटो

KISHANGANJ: बिहार के किशनगंज जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक रक्षक भक्षक बन गया. शहर के टेढ़ागाछ थाना जब यूपी निवासी एक महिला ने अपने पति को खोजने पहुंची. तब थानाध्यक्ष ने उस महिला को को 8 दिनों तक अपने आवास पर रखा और उस महिला के साथ बलात्कार के घटना को अंजाम दिया . साथ ही उसके पति से दो लाख रुपये भी लिया. 


पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला और डाकपोखर के मुखिया मनोज यादव पर टेढ़ागाछ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. उक्त कांड का धारा इस प्रकार है , 343, 376b , 384 , 385 ,34 आदि टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 39 /2023 दर्ज किया गया है. 


इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे है. जब थानेदार जो जनता के रक्षक होते है, अगर वही भक्षक बन जाए तो फिर जनता किसके पास जाए.