DARBHANGA : बिहार के दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। इसको लेकर व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा है। इस छापेमारी टीम में दो सौ से अधिक लोग शामिल हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीम व्यापारियों के पशु आहार से जुड़े धंधे के दस्तावेज को खंगालने में जुटी है।
दरअसल, इनकम टैक्स पटना की इन्वेस्टिगेशन यूनिट दरभंगा सहित समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी और कोलकाता में पशु आहार के व्यवसायियों के दस्तावेजों को टीम खंगालने में जुटी है। दरभंगा के दोनार स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक टीम अशोक कैटल फीड (पशु आहार) में छापेमारी कर रही है। वहीं, इससे जुड़े समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी के ठिकानों पर भी अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है।
वहीं, एक टीम कोलकाता में दिव्य दृष्टि पोल्ट्री पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के निशाने पर दरभंगा के अशोक मंसरिया,आनंद मंसरिया और राज कुमार मंसारिया सहित समस्तीपुर के प्रकाश अनुपम शामिल हैं। सभी व्यवसाई पशु आहार के निर्माण और बिक्री के अलावा आटा मिल सहित पोल्ट्री व्यवसाय में शामिल हैं। छापेमारी दल में सौ से अधिक पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।
इधर, आयकर विभाग के जांच निदेशालय और पटना की टीम ने बताया कि दरभंगा के महनसरिया समूह और समस्तीपुर के दिव्यदृष्टि समूह पर आय छुपाने का आरोप है। समूह ने बिक्री का सही हिसाब नहीं देकर बेहिसाब आय उत्पन्न की है। इसे लेकर संपत्ति की खोज और जब्ती अभियान चलाया जा रहा है। दोनों व्यवसायी कैट फीड, पोल्ट्री फीड, आटा मिल और पोल्ट्री के व्यवसाय में लगे हुए हैं। तलाशी कार्रवाई के दौरान दरभंगा, समस्तीपुर, पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी में कुल 10 परिसरों को कवर किया गया है।