DARBHANGA : बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां दरभंगा नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया और डिप्टी मेयर बदरुज्जमा खान समेत स्थायी समिति के सदस्य को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है. साथ ही कई पार्षदों की भी कुर्सी चली गई है. इसको लेकर नगर विकास विभाग, पटना ने आदेश जारी किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी शौचायल आवंटन घोटाला में दोषी पाए गए थे. 66 लाख रुपये में से 27 लाख रुपए छूट देने के मामले में जांच हुई थी जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर सहित हटाए गए तमाम लोग दोषी पाए गए थे. आपको बता दें कि इस संबंध में पार्षद मधुबाला सिन्हा और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता समेत कई ने प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत की थी. वहीं आयुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद नगर विकास विभाग ने कार्रवाई की है.