दरभंगा में खुलेगा राज्य का दूसरा खादी मॉल, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की घोषणा

दरभंगा में खुलेगा राज्य का दूसरा खादी मॉल, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की घोषणा

DARBHANGA : बिहार में ज्लद ही दूसरा खादी मॉल खुलेगा. सोमवार को गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने घोषणा करते हुए कहा कि दरभंगा में बिहार का दूसरा खादी मॉल बनाया जाएगा. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खादी उद्योग  से जुड़े बुनकर, किसान और शिल्पकारों के उत्थान के लिये बिहार के विभिन्न जिलों में खादी बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल बनाया जायेगा. इसकी शुरूआत दरभंगा से की जाएगी. बिहार का दूसरा खादी मॉल दरभंगा में बनाया जाएगा, जिससे रोजगार को सृजन होगा और इसके साथ ही साथ मेक इन बिहार प्रोडक्ट की पहुंच भी लोगों तक बढ़ेगी. 

पटना स्थित खादी मॉल पहुंचे उद्योग मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया की ज्यादा से ज्यादा खादी के कपड़ों का इस्तेमाल करें और खादी मॉल से खरीदारी करें. इससे हमारे राज्य के उद्योग से जुड़े  बुनकर, किसान व शिल्पकारों का उत्थान होगा और आगे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. 

 मंत्री  ने कहा कि राज्य के कुटीर उद्योग से जुड़े सभी बुनकरों को दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. केवल पटना में ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह के मॉल का निर्माण कराया जायेगा.दिल्ली हाट की तर्ज पर फिलहाल दरभंगा में हाट बनाया जायेगा. शहर के खादी मॉल में होली उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत एक सप्ताह तक ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष छूट दी जायेगी.