दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध यात्री, बैग से बरामद हुए मैगजीन और जिंदा कारतूस

दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध यात्री, बैग से बरामद हुए मैगजीन और जिंदा कारतूस

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर मैगजीन और कारतूस के साथ एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरफ्तारी के बाद पुणे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार युवक के बैग से एक मैगजीन और 9 एमएम की तीन जिंदा कारतूस सहित कई कागजात मिले हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा से मुंबई जाने के क्रम में हवाई अड्डे पर स्कैनिंग के दौरान युवक के बैग के अंदर कारतूस देखी गई जिसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्ड द्वारा इसे पकड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले कर दिया। इसके बाद जब बारीकी से जांच की गई तो इसके पास एक मैगजीन और 3 गोलियां बरामद की गई। गिरफ्तार यात्री की पहचान मोतिहारी जिले के ढाका के रहने वाले कलामुद्दीन के रूप में की गई है।


बताया जा रहा है कि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने पूछताछ के बाद इस युवक को सदर थाने को सौंप दिया है। जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने उससे जमकर पूछताछ की। इसके बाद एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि, मोहम्मद कलामुद्दीन नामक इस युवक के पास से एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।  इसके साथ ही उसके पास से कई तरह के फर्जी आईकार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुए हैं जिसका सत्यापन किया जा रहा है। 


इधर सबसे बड़ी बात यह है कि, गिरफ्तार युवक मोहम्मद कमालुद्दीन खुद की पहचान उसकी एसडीपीओ सदर अमित कुमार को एक पत्रकार के रूप में दिया। उसके पास से प्रेस कार्ड के साथ ही साथ मानवाधिकार के कार्ड सहित कई प्रकार के पहचान पत्र मिले हैं जिसकी तहकीकात की जा रही है।