PATNA : राजधानी पटना में अब कोरोना का खौफ सर चढ़ कर बोलने लगा है। अभी तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आने वाले बिहार में अचानक तीन-तीन पॉजिटिव केस सामने आ गये हैं। वहीं एक कोरोना ग्रसित मरीज की मौत भी हो गयी। इस बीच पटना के दानापुर में महाराष्ट्र से पहुंची ट्रेन से भारी भीड़ उतरी है। वहीं ट्रेन से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही है। लेकिन जनता कर्फ्यू के बीच दानापुर स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गयी है।
जनता कर्फ्यू के बीच पटना में पसरे सन्नाटे के बीच दानापुर स्टेशन पर य़ात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गयी है। रेलवे ने आज तमाम ट्रेनों पर ब्रेक लगा रखा है । लेकिन वैसी ट्रेनें सो ऑन-द-वे यानि गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी है उन्हें नहीं रोका गया है। इधर पटना जिला प्रशासन और दानापुर रेल मंडल ने दावा किया है कि महाराष्ट्र से बिहार पहुंचे यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है। ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों को बारी-बारी से जांच के बाद ही छोड़ा जा रहा है। वहीं दानापुर रेल मंडल ने आइसोलेशन सेंटर तैयार करके रखा है कि अगर किसी संदिग्ध यात्री की पहचान होती है तो उसे आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया जा सके।
इस बीच 31 मार्च तक पैसेंजर ट्रेन या मालगाड़ियों की सेवा बंद कर दी गयी है। जिन ट्रेनों की यात्रा खत्म हो गई है, उन्हें तुरंत टर्मिनेट कर दिया जाएगा। फिलहाल 400 मालगाड़ियां चल रहा हैं और गंतव्य तक पहुंचने के बाद उन्हें बंद कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर लिया है।बता दें कि जनता कर्फ्यू के बीच पूरे देश में आज रेल सेवा लगभग ठप है। रात बारह बजे के बाद किसी भी पैसेंजर ट्रेन को रवाना नहीं किया गया है। वहीं सुबह से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है। अभी केवल उन्हीं ट्रेनों का परिचालन हो रहा है जो अपने गंतव्य से रवाना हो चुकी थी।