1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Tue, 13 Apr 2021 10:20:30 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है, जहां 3402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना हुई है. ट्रेन पर जमकर पथराव भी किया गया है. गाड़ी की खिड़कियां चकनाचूर हो गई हैं. यात्रियों को भी चोट लगने की बात सामने आ रही है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची है.
घटना जमालपुर-भागलपुर रेल खंड की है, जहां पाटम हॉल्ट के पास 3402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 8 बजकर 43 मिनट पर जमालपुर जंक्शन से खुलने के गाड़ी रतनपुर स्टेशन पर पहुंचने ही वाले थी कि उससे पहले पाटम हॉल्ट के पास अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से ट्रेन पर हमला बोल दिया.

आपको बता दें कि ये घटना लगभग 9 बजे रात में हुई है. दानापुर स्टेशन से 3402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. इसी बीच जमालपुर जंक्शन से खुलने के बाद बदमाशों ने ट्रेन के यात्रियों को निशाना बनाया और हमला कर के निकल गए. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे की पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.
