Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Oct 2021 08:25:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कांग्रेस की सोच कभी जातीय सियासत की नहीं रही है। कांग्रेस सामाजिक न्याय के आरंभ से पक्षधर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस गरीबी हटाने की बात करती है। यह कहना है कि पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार का। इनकी माने तो दलितों-पिछड़ो और अल्पसंख्यक समाज को कांग्रेस साथ लेकर चलती आई है। इनका साथ कांग्रेस कभी नहीं छोड़ सकती। कांग्रेस शुरू से ही एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी और अल्पसंख्यक का ख्याल रखते आ रही है।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि कांग्रेस जाति आधारित राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी और अल्पसंख्यक का प्रारंभ से ख्याल रखी है और भी सम्मानपूर्वक रखेगी। उन्होनें स्पस्ट कहा कि आजादी के बाद ही कांग्रेस ने कहा दरोगा प्रसाद राय को मुख्य मंत्री बनाकार पिछड़ों का सम्मान दिया है। बिहार में राम शरण प्रसाद सिंह को पार्टी के नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गयी थी।
उन्होंने कहा कि जो लोग जातीय राजनीति करते हैं वही लोग आज कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे हैं। ललन कुमार ने कहा कि राम जयपाल सिंह यादव को कांग्रेस ने बिहार को उप-मुख्य मंत्री बनाने का काम किया था जबकी बुद्ध देव सिंह यादव, राम लखन सिंह यादव, डा. राम राज सिंह, लाल सिंह त्यागी को पार्टी ने योग्य समान दिया था। उन्होनें कहा कि जिन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है। उन्हें ऐसे वरिष्ठ जनों को अपना आदर्श मानकर राजनीति सीखनी चाहिए। उन्होनें कहा कि भोला प्रसाद शास्त्री जैसे नाम भी कांग्रेस पार्टी को सुशोभित कर चुके हैं।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि कांग्रेस की सोंच कभी जातीय सियासत की नहीं रही है। कांग्रेस सामाजिक न्याय के आरंभ से पक्षधर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस गरीबी हटाने की बात करती है। उन्होनें कहा कि आज जो आरक्षण की बात कर रहें है वह भी कांग्रेस की देन है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललन कुमार ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी परंपरा के मुताबिक स्वर्ण से एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी और अल्पसंख्यक का सम्मान करेगी। संगठन के विस्तार में भी जिसकी जितनी आबादी है उसी हिसाब से संगठन में महत्वपूर्ण भागीदारी दी जायेगी।
ललन कुमार ने कहा कि कुछ नेताओं ने दशकों से जाति की राजनीति कर बिहार को तोड़ने का काम किया है। कांग्रेस का नेतृत्व हर मुद्दे् पर गंभीर है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हम मानते हैं कि हमसे कुछ गलतियां हुई है लेकिन उसका सुधार हमने किया और जनता के अधिकारों के लिए हमने भी संघर्ष किया।