दलितों को साथ जोड़े रखने के लिए RJD का नया दांव, अब संगठन में SC-ST को मिलेगा आरक्षण

1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Nov 2019 05:33:47 PM IST

दलितों को साथ जोड़े रखने के लिए RJD का नया दांव, अब संगठन में SC-ST को मिलेगा आरक्षण

- फ़ोटो

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल ने अपने साथ दलितों को जोड़े रखने के लिए नया दांव खेला है। आरजेडी के संगठन में अब एससी एसटी को आरक्षण दिया जाएगा। आरजेडी के निचली इकाई से लेकर राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब एससी एसटी से आने वाले नेताओं को आरक्षित कोटे से जगह मिलेगी। 

संगठन चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर आज हुई. आम बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह की मौजूदगी में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यह तय हुआ कि संगठन में एससी एसटी को आरक्षण दिया जाए। संगठन में एससी एसटी आरक्षण लागू कर आरजेडी दलितों को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है।

आज की बैठक में उन जिलाध्यक्षों की राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन ने जमकर क्लास लगाई जिन्होंने अब तक अपने जिले का सदस्यता रिसीविंग फॉर्म जमा नहीं कराया है।