बिहार : डाकघर में लाखों का फर्जीवाड़ा, तीन सालों का रेकार्ड गायब, ग्राहक परेशान

बिहार : डाकघर में लाखों का फर्जीवाड़ा, तीन सालों का रेकार्ड गायब, ग्राहक परेशान

MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले के डाकघर में लाखों का फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. साल 2015 से 2018 के दौरान जिन लोगों ने वहां खाते खुलवाकर रकम जमा की थी उनकी सारी रकम गायब हो गई. बता दें इस डाकघर से जुड़े 8 ब्रांच डाकघरों के जरिए से कई लोगों ने बचत खाते खुलवाकर अपनी सारी कमाई उनमें जमा की थी. वो सारी रकम गायब है. 


घटना  मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा डाकघर ( सब पोस्ट ऑफिस) का है. वहीं प्रखंड की परसाही पश्चिमी पंचायत के गोइत परसाही रवि रंजन कुमार राजा ने साल 2016 में टर्म डिपॉजिट के दो खातों में कुल 7 लाख 96 हजार रुपए जमा किए थे. जो 3 साल के बाद 11 लाख से अधिक मिलने थे. लेकिन साल 2019 में जब रकम निकालने लौकहा डाकघर पहुंचे तो बताया गया कि सारी रकम निकाल ली गई है. और खाता खाली है. साथ ही बाघा कुशमार के भोला साह के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके टर्म डिपॉजिट जमा खाते में जमा 2 लाख की पूरी रकम फर्जीवाड़ा कर इसी तरह निकाल ली गई. ऐसे ही कई लोगों के साथ हुआ है. बहुत बड़ी संख्या में आल्पाय वर्ग के 200 से अधिक लोगों ने वक्त जरूरत के लिए शाखा डाकघरों के माध्यम से रकम जमा की थी.


वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर डाक अधक्षक एम पी देव ने बताया कि जांच जारी है आश्यकता पड़ी तो सरकार के अन्य एजेंसी से भी जांच कराई जाएगी और लोगों के खाते की जांच के बाद लोगों को भुक्तान भी किया जाएगा.