समस्तीपुर में दहेज के लिए महिला का मर्डर, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

समस्तीपुर में दहेज के लिए महिला का मर्डर, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में दहेज के दानवों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी है. दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि महज 6 महीने पहले शादी के बंधन में बंधी रजनी की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से कर दी है. घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत फुलहारा की है. 


सीतामढ़ी के उमेश सिंह की इकलौती बेटी रजनी का पति मनीष समस्तीपुर कलेक्ट्रेट में नौकरी करता है. दोनों की शादी इसी साल 29 मई को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही रजनी के पति और उसके ससुरालवाले कार के लिए रजनी को प्रताड़ित करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे टॉर्चर किया गया.  


रविवार को रजनी के पिता को किसी ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. रजनी के पिता को घर में घुसने से भी रोक गया. कल्याणपुर पुलिस की मदद जब परिजन घर में घुसे तब वो सभी दंग रह गये. रजनी का कत्ल बेरहमी से किया गया था. उसके गला, कान और आंख पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रजनी के भाई का आरोप है कि रजनी का पति कलेक्ट्रेट में काम करता है जिसकी वजह से उसकी पहुंच ऊंची है और पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.