दहेज दानवों की करतूत: 5 लाख कैश और बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, मायके वालों को भी नहीं दी गई सूचना

दहेज दानवों की करतूत: 5 लाख कैश और बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, मायके वालों को भी नहीं दी गई सूचना

MOTIHARI: दहेज हत्या की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। आए दिन दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की जा रही है। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है। जहां पांच लाख कैश और एक मोटरसाइकिल को लेकर ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर दी। हत्या के बाद विवाहिता के शव को जलाया जा रहा था लेकिन तभी मायके वाले पहुंच गये जिसके बाद जलती चिता से अधचले शव को बाहर निकाला गया। 


मृतका के परिजनों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है जहां दहेज के लिए एक विवाहिता ससुरालवालों के हाथों मारी गयी। मृतका के परिजनों ने बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। बताया जाता है कि सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गोपालपुर के रहने वाले पारस शर्मा की 20 वर्षीया बेटी फुलपरी की शादी हरसिद्धि बाबू टोला गांव निवासी नितेश से 8 मार्च 2023 को हुई थी। शादी के साल भी नहीं लगा था कि दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी। 


मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद जब उनकी बेटी ससुराल गई थी तभी से पांच लाख रूपया और एक बाईक का डिमांड किया जाने लगा। जबकि उचित दान दहेज देकर बेटी की शादी की थी। ससुरालवाले और दहेज की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। एक नहीं बल्कि कई बार उसे दहेज की मांग पूरी करने के लिए मायके भेजा गया गया। जब मांग पूरी नहीं हुई तब उनकी बेटी की हत्या पति और ससुरालवालों ने मिलकर कर दी। बेटी की हत्या कर शव को जलाया जा रहा था इस बात की सूचना बेटी के ससुरालवालों ने नहीं दी बल्कि दूसरे व्यक्ति से पता चला कि आपकी बेटी का दाह संस्कार किया जा रहा है।


 आनन फानन में मायके वाले जब श्मशान पहुंचे तो देखा कि बेटी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मायके वालों को देखते ही ससुरालवाले फरार हो गये। जिसके बाद अधजले शव को चिता से निकाला गया। फिर शव के साथ मायके वाले सड़क पर बैठ गये और बेटी को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। शव के साथ मुख्य सड़क पर बैठे परिजनों ने बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मुख्य सड़क के जाम होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग सड़क से हटे।